Archana Puran Singh Fee: एक ठहाके के लिए लाखों की फीस लेती हैं अर्चना पूरन सिंह, नेटवर्थ सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
अर्चना पूरन सिंह अब एक्टिंग से ज्यादा कपिल शर्मा के शो पर ठहाके लगाने के लिए जानी जाती हैं. उनका जोरदार हंसी और अंदाज दोनों ही फैंस को काफी ज्यादा पसंद है.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्चना यूं ही नहीं हंसती बल्कि इन ठहाकों के लिए वो 10 लाख रुपए की भारी भरकम फीस चार्ज कर रही हैं.
वहीं इस शो के अलावा अपने सालों के एक्टिंग करियर से भी अर्चना ने करोड़ों की प्रॉपर्टी जमा कर ली है. एक्ट्रेस आज 31 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं.
बता दें कि अर्चना ने अभी तक ‘जलवा’, ‘अग्निपथ’, ‘सौदागर’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी कई शानदार और हिट फिल्मों में काम किया हैं.
फिल्मों के साथ एक्ट्रेस 'कॉमेडी सर्कस', 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' औऱ ‘द कपिल शर्मा’ शो जैसे टीवी शोज में बतौर जज नजर आ चुकी हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अर्चना पूरन सिंह ने एक्टर परमीत सेठी से शादी की है. ये कपल आज दो बेटों के पेरेंट्स हैं.