सीरियल में वैंप बनना एक्ट्रेस के लिए बना जी का जंजाल, फिर इस वजह से 7 साल तक बेरोजगार रहीं Jaya Bhattacharya
जया भट्टाचार्य कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'कसम से', 'केसर', 'हातिम', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई सीरियल में काम किया है. एक्ट्रेस हाल ही में लॉन्च हुए शो 'छठी मैया की बिटिया' में नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने सात साल तक काम न करने का फैसला क्यों लिया था, उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनके माथे पर 'निगेटिव' शब्द लिखा हुआ है.
'देवदास' से लेकर 'मिमी' जैसी फिल्मों और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'थपकी प्यार की' जैसे टीवी शोज तक जया अब हाल ही में लॉन्च हुए शो 'छठी मैया की बिटिया' में नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐसा लगता है जैसे मेरे माथे पर 'निगेटिव' शब्द लिखा हुआ है. मेरे अब तक के करियर में मुझे निगेटिव रोल्स ही ज्यादा ऑफर हुए हैं. पहला निगेटिव रोल जो मैंने निभाया, जो मशहूर हुआ, वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की पायल थी. लोगों को लगता था कि मैं कोई और रोल नहीं कर सकती.'
7 साल तक गायब रहने के बारे में बताते हुए जया भट्टाचार्य ने कहा कि, 'इसी वजह से मैंने सात साल तक काम नहीं किया. मुझे अपने टैलेंट पर शक होने लगा था. मैंने खुद से सवाल किया कि मैं एक एक्टर हूं या नहीं. क्या लोगों को ऐसा नहीं लगता कि मैं और भी रोल्स कर सकती हूं? इसलिए मैंने सात साल तक काम न करने का फैसला किया था.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'मैं केवल निगेटिव किरदार ही नहीं निभाना चाहती थी, मैं और भी अलग किरदार निभाना चाहती थी, जो एक एक्टर को खुश और संतुष्ट महसूस कराए.
जया ने आगे कहा कि, 'अगर एक ही तरह के रोल बार-बार ऑफर किए जाएं तो एक्टर बोर हो जाता है क्योंकि उसमें लगाने के लिए कुछ नया नहीं होता है. अगर पूरी तरह से अलग किरदार नहीं हैं, तो एक्टर को निगेटिव किरदार में कुछ एक्सपेरिमेंट करने की परमिशन देनी चाहिए.'