Tejaswi Prakash Networth: करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का दुबई में अपार्टमेंट, नेटवर्थ सुनकर लगेगा झटका
तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. तेजस्वी 10 जून को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
'बिग बॉस सीजन 15' की विनर होने से लेकर न्यूयॉर्क के एक टॉप रेस्टूरेंट में अपनी 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' विकास खन्ना के रेस्टोरेंट में अपनी डिश परोसने तक तेजस्वी ने अपने करियर के लिए खूब मेहनत की है.
बिग बॉस 15 शो जीतने के बाद तेजस्वी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में शामिल हुई. उनकी कुकिंग स्किल्स को देखते हुए शेफ रणबीर बरार ने उन्हें अपना सिग्नेचर नाइफ दिया. वहीं विकास खन्ना ने न्यूयॉर्क वाले रेस्टोरेंट के मेनू में उनके डिश को शामिल भी किया.
तेजस्वी की करण कुंद्रा के साथ लव स्टोरी बिग बॉस के हाउस से ही शुरू हुई जो अभी भी चल रही है. फऐंस उनके बीच की कैमेस्ट्री को बेहद पसंद करते हैं.
इस कपल ने दुबई में एक शानदार आलिशान अपार्टमेंट अपने नाम किया है. इस घर में सफेद मोती इंटीरियर, सजावट और भी कई लग्जरी फैसिलिटीज हैं.
बात करें तेजस्वी के प्रॉपर्टी की तो मुंबई के जुहू बीच पर उनका एक शानदार घर है. इसी एरिया में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स के भी घर मौजूद हैं.
बिग बॉस के बाद तेजस्वी ने ब्लैक कलर की ऑडी Q7 खरीदी जिसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक मानी जाती है. तेजस्वी अक्सर अपनी कार के साथ पिक्चर्स शेयर करती हैं.
तेजस्वी ने लगभग 25 करोड़ रुपए की शानदार नेटवर्थ सेटल की है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में उनके काम के लिए उन्हें हर हफ्ते 3-4 लाख रुपये कमाए.