Dilip Joshi Networth: कभी 50 रुपए थी ‘तारक मेहता’ के ‘जेठालाल’ की फीस, आज करोड़ों में खेलते हैं दिलीप जोशी
टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता’ की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तभी से दिलीप जोशी इसमें जेठालाल का रोल निभा रहे हैं. अपनी कमाल की एक्टिंग से दिलीप आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं.
दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को गुजरात के पोरबंदर शहर में हुआ था. जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैक स्टेज आर्टिस्ट के तौर पर की थी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि उस वक्त दिलीप जोशी की फीस महज 50 रुपए होती थी. इस फीस से धीरे-धीर दिलीप आगे बढ़े और उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिला.
इसके बाद दिलीप जोशी हम आपके हैं कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, हमराज, दिल है तुम्हारा जैसी कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाते हुए नजर आए.
फिर एक्टर ने तारक मेहता के जरिए छोटे पर्दे पर कदम रखा. जहां उन्होंने एक्टिंग का ऐसा हुनर दिखाया कि आज वो कॉमेडी के बादशाह बन गए. आलम ये है हर उम्र के लोग दिलीप जोशी पर प्यार लुटाते दिखाई देते हैं.
इतना ही नहीं कभी 50 रुपए कमाने वाले दिलीप आज अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. एक्टर की नेटवर्थ45 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जाती है. वहीं एक एपिसोड के लिए एक्टर करीब 1.5 की फीस लेते हैं.