दिलीप जोशी से मुनमुन दत्ता तक, ‘तारक मेहता’ ने इन सितारों को किया मालामाल, नेटवर्थ में देते हैं बड़े स्टार्स को टक्कर

दिलापी जोशी – सबसे पहले बात करेंगे शो की जान कहे जाने वाले ‘जेठालाल’ की. ये किरदार फेमस एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं. जो शुरुआत से ही शो का हिस्सा हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिलीपी जोश इससे पहले कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उनको असली फेम ‘तारक मेहता’ ने ही दिलाया है. एक्टर की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के अनुसार 43 करोड़ है.

मुनमुन दत्ता – एक्ट्रेस मुनमुन शो में ‘बबीता जी’ का रोल निभाती हैं. जिनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन की नेटवर्थ करीब 30 करोड़ के आसपास की है.
मंदार चंदवड़कर – ‘तारक मेहता’ में आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल निभाने वाले एक्टर मंदार भी काफी पॉपुलर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर करीब 10 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
सोनालिका जोशी - शो में सोनालिका जोशी आत्मारा की पत्नी माधवी आत्माराम भिड़े का किरदार निभाती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस आज करीब 10 करोड़ की मालकिन बन चुकी हैं.
तनुज महाशब्दे - शो में बबिता जी के पति बने एक्टर तनुज महाशब्दे भी शुरुआत से ही शो का हिस्सा बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर आज 30 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
अमित भट्ट - शो में जेठालाल के पिता चम्पकलाल का किरदार भी काफी मजेदार और पॉपुलर है. इसे एक्टर अमित भट्ट निभाते हैं. इनकी एंट्री शो शुरू होने के कुछ वक्त बाद हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार आज अमित करीब 16 करोड़ के मालिक हैं.
श्याम पाठक - शो में पोपटलाल का रोल निभाने वाले एक्ट श्याम पाठक भी फैंस के बीच काफी फेमस है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -