रियल लाइफ में जेठालाल से भी छोटे हैं 'तारक मेहता' के बापूजी, बीवी के आगे तो बबिता जी भी फेल
आसित मोदी के पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपकलाल का किरदार निभाकर अमित भट्ट ने खूब लाइक्स बटोरी है. इस शो में वो जेठालाल के बापूजी हैं लेकिन असल में उनकी उम्र जेठालाल से भी बहुत कम है.
अमित भट्ट जैसे ऑन स्क्रीन नजर आते हैं उससे कई ज्यादा अलग वो ऑफ स्क्रीन में दिखते हैं. एक्टर का बेहद खूबसूरत परिवार भी है जो लाइमलाइट से दूरी बनाए रखता है.
अमित भट्ट की वाइड तो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं. उनकी खूबसूरती के आगे कई हसीनाएं फैल हैं.फैंस को एक्टर के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो चलिए हम आपको बताते हैं.
अमित भट्ट ने 1999 में कृति भट्ट संग सात फेरे लिए थे. एक्टर का जन्म गुजरात में था लेकिन अब वो अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहते हैं. अक्सर वो अपने परिवार के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हैं.
भले एक्टर को शो में गंजे पैच के साथ देखा गया है लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद डैशिंग हैं. जब भी एक्टर अपनी वाइड के संग तस्वीरें शेयर करते है तो वो वायरल हो जाती है.
कृति भट्ट को अक्सर ही अपने पति के साथ शूटिंग पर जाते हुए देखा गया है इस वजह से शो के कॉस्ट और क्रू से उनकी अच्छी बॉन्डिंग भी है.
इसके अलावा कपल दो जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स . एक्टर अक्सर ही अपने परिवार संग स्पेशल मोमेंट्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते रहते हैं.