Ram Kapoor Education: कितने पढ़े लिखे हैं 'बड़े अच्छे लगते हैं के राम कपूर?
राम कपूर का जन्म जालंधर, पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से की.
स्कूल में नाटक 'चार्लीज़ आंट' में काम करके राम को एक्टिंग का शौक हुआ. अमीर रज़ा हुसैन जैसे गाइड ने उनके टैलेंट को पहचाना और आगे बढ़ाया.
बाद में उन्होंने कोडाइकनाल इंटरनेशनल स्कूल (तमिलनाडु) में भी पढ़ाई की. पढ़ाई के बाद राम कपूर अमेरिका के लॉस एंजेलेस गए.
पहले उन्होंने UCLA में फिल्ममेकिंग करने की सोची, लेकिन बाद में Stanislavski Acting Academy में एक्टिंग की पढ़ाई की.
जब वो इंडिया लौटे तो कुछ एक्टिंग ऑफर मिले, लेकिन उन्हें वो रोल अच्छे नहीं लगे इसलिए उन्होंने शुरुआत में कई ऑफर रिजेक्ट कर दिए थे.
कुछ समय बाद उन्हें पहला रोल 'न्याय' नाम के टीवी शो में मिला. यहीं से उनका प्रोफेशनल एक्टिंग करियर शुरू हुआ.
इसके बाद उन्होंने 'हीना', 'संघर्ष', और 'कविता' जैसे शोज़ में भी काम किया. इस शो ने उनके करियर को एक नई दिशा दी.
साल 2000 में आया शो 'घर एक मंदिर' राम कपूर के करियर में बड़ा बदलाव लेकर आया. इस शो ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई और वो टेलीविज़न के सुपरस्टार बन गए.