निधि भानुशाली ने 7 साल काम करने के बाद क्यों छोड़ा था तारक मेहता? बोलीं- सेट पर इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ
झील मेहता के शो छोड़ने के बाद निधि भानुशाली ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाया था. इस किरदार में ऑडियंस ने उन्हें बहुत प्यार दिया था. तारक मेहता के जरिए निधि भानुशाली की पॉपुलैरिटी में भी बहुत इजाफा हुआ था. शो में उन्हें बहुत पसंद भी किया गया लेकिन 7 साल बाद उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को गुडबाय कह दिया.
7 साल तक निधि भानुशाली को तारक मेहता में बतौर सोनू के किरदार में देखा गया. शो को अलविदा कहने के बाद अब एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है. अदाकारा ने खुलासा किया है कि कई बार शो के सेट पर उन्हें इमोशनल ब्रेकडाउन भी हुआ है. इस वजह से उन्होंने लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया.
निधि का कहना है कि कई बार वर्क प्रेशर इतना ज्यादा होता था कि उन्हें इमोशनल ब्रेकडाउन होता था. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम कर रही थी, तब मेरा सबसे बड़ा इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ था.'
इंटरव्यू में उन्होंने तारक मेहता में अपने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया कि शुरुआत में उन्हें काफी मजा आ रहा था और वो बहुत एंजॉय कर रही थीं. शो के दौरान उन्होंने बहुत कुछ नया सीखा भी है. लेकिन बाद में यही सारी चीजें एक रुटीन की तरह बनती चली गई.
निधि ने बताया कि जब हे रोज का राशन बन गया तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके दिमाग पर बहुत ज्यादा प्रेशर है. उन्हें लगा कि अब उन्हें थोड़ा रुककर सांस लेने की जरूरत है. उसी वक्त उन्होंने एक लंबा ब्रेक लेने का डिसीजन लिया और तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 7 साल बाद गुडबाय कहने का फैसला किया.
इंटरव्यू के दौरान निधि भानुशाली ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए दिए अपने पहले ऑडिशन को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि इस शो का ऑडिशन बिलकुल रैंडम था. उसी दिन वो और भी 2–3 जगह ऑडिशन दे चुकी थी और फिर रैंडमली तारक मेहता के सेट पर भी सोनू के किरदार के लिए ऑडिशन देने पहुंच गईं . एक्ट्रेस ने पहले से ही डिसाइड कर लिया था कि वो ज्यादा लंबा चलने वाला शो साइनअप नहीं करेंगी.
जब निधि भानुशाली को पता चला कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए ऑडिशन चल रहे हैं और ये शो पिछले 4 सालों से अच्छा परफॉर्म कर रहा है तो एक्ट्रेस ने इस शो के लिए ऑडिशन देने का फैसला किया. इस शो में उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया लेकिन 7 साल बाद ब्रेक के लिए उन्होंने शो से एग्जिट कर लिया. इसके बाद निधि भानुशाली को सिस्टरहुड नाम की वेब सीरीज में भी देखा गया था.