बड़ी हो गई है 'टप्पू' की दुल्हनिया, बदल गई है पूरी सूरत, एक्टिंग छोड़ कर रही हैं ये काम
टप्पू की ऑन स्क्रीन पत्नी का किरदार नूपुर निमेश भट्ट ने निभाया था. नुपुर एक शो करके ही फेमस हो गई थीं.
टप्पू की दुल्हन बनकर नुपुर बहुत प्यारी लग रही थीं. उनका वाला एपिसोड खूब चला था. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया था.
नुपुर सालों पहले एक्टिंग छोड़ चुकी हैं. अब वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.
नुपुर अब एक्टिंग छोड़कर कोरियोग्राफर बन चुकी हैं. उन्होंने अपने डांस के पैशन को फॉलो किया है.
वो आए दिन अपनी डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनका लुक देखकर आप चौंक जाएंगे.
अगर आप बचपन वाली टीना और नुपुर को देखेंगे तो कह ही नहीं सकते हैं कि ये वो ही एक्ट्रेस है. उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है.
फैंस नुपुर को स्क्रीन से मिस करते हैं. उन्हें उनके वापस लौटने का इंतजार है. मगर वो सोशल मीडिया पर अपना पैशन फॉलो करता देख खुश हो जाते हैं.