कभी Salman Khan का ‘नौकर’ बनकर ‘जेठालाल’ ने शुरू किया था करियर, आज ‘सल्लू मियां’ की फिल्मों को यूं कराते हैं हिट
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक है. इस रोल को एक्टर दिलीप जोशी प्ले करते हैं.
दिलीप जोशी ‘तारक मेहता’ में बतौर ‘जेठालाल’ 14 सालों से ऑडियंस को गुदगुदाने का काम कर रहे हैं. टीवी पर अब उनका दबदबा चलता है. वह सबसे ज्यादा फीस लिए वाले एक्टर्स में से एक हैं.
यूं तो दिलीप जोशी टीवी पर राज करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब वह बी-टाउन के सुपरस्टार सलमान खान के नौकर बने थे.
जी हां, दिलीप जोशी ने फिल्म इंडस्ट्री में मूवी ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से डेब्यू किया था. फिल्म में वह सलमान खान के नौकर ‘रामू’ का किरदार निभाते नजर आए थे.
सिर्फ ‘मैंने प्यार किया’ ही नहीं, बल्कि दिलीप जोशी सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में भी नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में एक्टर ने माधुरी दीक्षित के कजिन का रोल प्ले किया था.
खैर, फिल्मों में सलमान खान के कभी ‘नौकर’ और ‘साले’ का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी आज एक सुपरहिट टीवी शो के लीड एक्टर हैं.
सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आते हैं. सोनम कपूर के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ समेत कई फिल्मों के प्रमोशन के लिए सलमान खान दिलीप जोशी के सहारा ले चुके हैं.