Falaq Naaz के लाडले हैं भाई शीज़ान ख़ान, तुनिषा शर्मा पर एक्ट्रेस छिड़कती थीं जान...ये तस्वीरें हैं इनके मज़बूत रिश्ते का सबूत
शीजान खान की बहन फलक नाज भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं. जो कई पॉपुलर शोज में काम कर चुकी हैं.
वहीं फलक अपने भाई शीजान के बेहद करीब है. यही वजह है कि उनकी तुनिषा से भी काफी गहरी बॉन्डिंग थी.
तीनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आते थे.
ये तस्वीर शीजान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें भाई-बहन का जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिल रहा है.
ये तस्वीर तुनिषा ने फलक के बर्थडे पर शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, आप हमेशा यून्ही मुस्कुराते रहो बस..मेरे पसंदीदा व्यक्ति❤️ को जन्मदिन की बधाई...@falaqnaazz आई लव यू आपी.
ये तस्वीर शीजान के बर्थडे सेलिब्रेशन की है. जिसमें एक्टर के साथ फलक और तुनिषा दोनों फोटो क्लिक करवाती बेहद खुश नजर आ रही हैं.
बता दें कि तुनिषा के सुसाइड के बाद शीजान को पुलिस ने एक्ट्रेस की मां की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. वहीं आज कोर्ट ने एक्टर की रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है.