Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : अंदर से ऐसा दिखता है जेठालाल का घर और बबीता जी का बेडरूम, देखें TMKOC के सेट की इनसाइड तस्वीरें
ये है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सेट. .एक्ट्रेस सोनिया मेहमी ने तारक मेहता के सेट में पहुंच कर फैंस को इनसाइड तस्वीरें दिखाईं.
एक्ट्रेस सोनिया ने बताया कि एक लोकेशन में आसपास की जगह पर ही तारक मेहता से लेकर कपिल शर्मा का सेट और बिग बॉस का सेट लगा हुआ है.
ये सभी सेट बाहर से एक दम पैक नजर आते हैं. ये सेट परमनेंट हैं इसलिए इनके अंदर का कुछ भी नहीं दिखता. सेट के अंदर जाने पर ही शूटिंग देखी जा सकती है.
तारक मेहता के सेट को दो भागों में बांटा गया है. एक हिस्से में इंटीरियर पार्ट है और दूसरे हिस्से में आउटर पार्ट है. इंटीरियर में तब काम होता है जब घर के अंदर का सीन दिखाना होता है. वहीं आउटर एरिया में तब शूट किया जाता है जब गोकुलधाम सोसाइटी को दिखाया जाना होता है.
ये है जेठालाल का बेडरूम. जब जिस कमरे में शूटिंग नहीं होती उस कमरे के सामान को कपड़े से ढक दिया जाता है.
इस किचन को आपने कई बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में देखा होगा. ये है दया बेन का किचन.
ये है बबीता जी का लिविंग एरिया. शूटिंग न होने की वजह से सोफे को सफेद कपड़े से ढका गया है. ताकि फर्नीचर खराब न हो.
इस रूम को पहचाना, ये है सोनू का कमरा, अक्सर सोनू को इस कमरे में दिखाया जाता रहा है.
ये है जेठालाल और दया बेन के बेडरूम की वॉल, जिसमें दया भाभी की तस्वीर लटक रही है.
गोकुलधाम सोसाइटी की एंट्रेंस में ये नियम तो आपने कई बार पढ़े होंगे है ना. शो में अक्सर इन्हें दिखाया जाता रहा है.
ये है जेठालाल भाई का गोदाम. शो पर कई बार इस गोदाम को भी दिखाया जाता है.