पहले से बहुत बदल गई हैं भिड़े भाई की बेटी सोनू, TMKOC की इस पूर्व एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ जाएंगे होश!
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू भिड़े का किरदार निभाने वालीं ये एक्ट्रेस इन दिनों टीवी की दुनिया से कोसो दूर हैं. लेकिन इन का एक शो ही इतना जबरदस्त हिट हुआ कि फैंस इन्हें आज भी उनके किरदार के लिए याद करते हैं.
ये हैं तारक मेहता की एक्ट्रेस रहीं निधि भानुशाली, एक्ट्रेस का ये बदला-बदला रूप फैंस को काफी हैरान कर रहा है. दरअसल शो में निधि का किरदार बड़ा ही चुलबुला था. ऐसे में खतरों भरे इस स्टंट को करती हुईं निधि काफी कॉन्फिडेंट लग रही हैं.
निधि भानुशाली इन दिनों अपने ख्वाब पूरे कर रही हैं. उन्हें घूमना बहुत पसंद है.
निधि भानुशाली ने हाल ही में कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं. निधि अक्सर अपना बैक पैक कर दूर दराज निकल पड़ती हैं और खुद को खोजती हैं
बिकिनी और हॉट पैंट पहने निधि भानुशाली,बोट स्विंग वॉटर स्पोर्ट्स करते हुए.
हाल ही में निधि की ये तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में निधि काफी खुश लग रही हैं.
निधि पानी में काफी मस्ती करती हुई दिखाई दीं.
पानी में ऐसा करतब करते हुए निधि ने फैंस से कहा कि 'पूछो मत बस, कैसे किया.'