अब कहां गायब हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली ये हसीना? 'पोपटलाल' को था क्रश
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछलेो 15-16 सालों से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस शो में कई कलाकरों की एंट्री और एग्जिट हो चुकी है. उन्हीं में से एक हैं दीप्ति साधवानी.
दीप्ति साधवानी ने शो में पोपटलाल के क्रश की भूमिका निभाई थी. जब असित मोती को उनका काम पसंद आया तो उन्होंने एक्ट्रेस को गोकुल धाम सोसायटी में होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान एंगरिंग करने का भी मौका दिया था.
Galatta India को दिए एक इंटरव्यू में दीप्ति साधवानी ने बताया कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी, तब तारक मेहता के लिए भी ऑडिशन दिया था.
ऑडिशन में पास होने के बाद दीप्ति साधवानी को एक रोल ऑफर हुआ जिसके लिए उन्होंने प्रतिदिन 6 से 7 हजार रुपये चार्ज किए थे.
दीप्ति साधवानी ने बताया कि उन्होंने इस शो के लिए पूरी रात भी शूटिंग की. दो तरह का रोल निभाने के बाद तारक मेहता में उन्हें तीसरा मौका नहीं मिला.
हालांकि, दीप्ति साधवानी अब टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी और फिल्मों पर फोकस कर रही हैं. वो फिल्मों और ओटीटी में काम पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.
दीप्ति साधवानी ने कुछ वक्त पहले 17 किलो वजन भी कम किया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं.