TMKOC: असल में ‘जेठालाल’ से उम्र में छोटे हैं ‘बापू जी’, पत्नी हैं इतनी खूबसूरत कि ‘बबीता जी’ भी हैं फेल, देखें फोटोज
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में 14 सालों से ‘जेठालाल’ के ‘बापू जी’ ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं.
‘बापू जी’ या ‘चंपक चाचा’ ने अपने से दोगुना उम्र का रोल प्ले करके उन्होंने अपनी एक्टिंग की काबिलियत से दर्शकों का दिल जीता है.
‘बापू जी’ का रोल अमित भट्ट (Amit Bhatt) निभाते हैं. असल जिंदगी में अमित भट्ट ‘जेठालाल’ उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से भी छोटे हैं.
19 अगस्त 1972 में जन्मे अमित भट्ट दिलीप जोशी से 4 साल छोटे हैं. अमित की उम्र जहां 50 साल है, वहीं दिली 54 साल के हैं.
अमित भट्ट रियल लाइफ में काफी रोमांटिक भी हैं और सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी तस्वीरें इस बात का सबूत हैं.
अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट (Kruti Bhatt) है. कृति बहुत सुंदर हैं और उनकी खूबसूरती के आगे बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता का चार्म भी फीका पड़ जाएगा.
अमित भट्ट अपनी पत्नी कृति से बहुत प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपनी लेडीलव के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड कहते हैं.