इस खास शख्स के साथ लंच डेट पर गईं 'तारक मेहता... की बबिता जी' , फोटोज शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'बबिता जी' फेम मुनमुन दत्ता काफी पॉपलुर हैं. एक्ट्रेस पर उनके लाखों फैंस जान छिड़कते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ हमेशा कनेक्ट रहती हैं.
मुनमुन दत्ता को इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. टीवी पर चलने वाला सबसे फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिखाया जाने वाला हर किरदार लोगों को काफी पसंद हैं. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता है.
17 साल की उम्र से ही एक्ट्रेस ने अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था. मुनमुन दत्ता आए दिन इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट पर भी फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
मुनमुन दत्ता जिस खास शख्स के साथ लंच डेट पर गईं वो कोई और नहीं बल्कि उनकी प्यारी मां हैं. जी हां एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी मां के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड करते हुए सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
शेयर किए गए फोटोज में मां और बेटी का खास बॉन्ड देखा जा सकता है. मुनमुन दत्ता ने तस्वीरों को शेयर करते हुए खास कैप्शन लिखा- 'अपनी मां को सबसे अच्छी चीजें खिलाना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है और उनके साथ समय बिताना एक आशीर्वाद है.'
मुनमुन दत्ता ने फैंस के साथ शेयर किया है कि वह अपनी मां को लंच डेट पर लेकर गई हैं. हर कोई मां के लिए उनका इतना प्यार देखकर तारीफ कर रहा है.
लुक की बात करें तो मुनमुन दत्ता हमेशा की तरह ही चार्मिंग नजर आ रही थी. उन्होंने ग्रीन कलर की प्रिटेंड शर्ट पहनी हुई थी. वहीं एक्ट्रेस की मां ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई थी. सोशल मीडिया पर मां-बेटी की ये फोटोज काफी वायरल हो रही है.