मुनमुन दत्ता की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 'तारक मेहता' की 'बबीता जी' की एक मुस्कान पर फिदा रहते हैं लाखों
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को शुरू हुए कई साल हो चुके हैं. ये टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो बन चुका है.
इस शो के हर किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया है. कई एक्टर्स आए और चले भी गए हैं मगर मुनमुन दत्ता शुरू से शो में टिकी हुई हैं. जेठालाल भी बबीता जी के दीवाने हैं.
बबीता जी शो में तो अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करती ही हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं.
बबीता जी आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. जिन्हें देखकर फैंस लाइक और कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. मुनमुन दत्ता की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है.
इस ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में मुनमुन दत्ता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनपर ये चोटी बहुत सूट कर रही है.
वो अपने हर लुक की फोटोज शेयर करती हैं.ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही लुक में मुनमुन दत्ता गजब ढाती हैं.
मुनमुन दत्ता का ये बॉसी लुक कमाल का है. उन्होंने ब्लैक कलर की शॉर्टस और टॉप के साथ ब्लेजर कैरी किया है. ओपन शॉर्ट हेयर उनपप खूब जच रहे हैं.
बबीता जी के इस लुक पर तो पक्का जेठालाल भी दीवाने हो गए होंगे. उन्होंने अपने लुक को रेड बोल्ड लिप्स्टिक से कंप्लीट किया है.
मुनमुन दत्ता इस ब्लू कलर के शिमरी गाउन में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.