जब कम उम्र के इन सेलेब्स ने बिग बॉस में खूब मचाया धमाल, सलमान खान के शो के ये थे सबसे यंग कंटेस्टेंट्स
खबरें आ रही हैं कि इस बार बिग बॉस 19 में टीवी एक्ट्रेस आशनूर कौर नज़र आ सकती हैं. आपको बता दें कि आशनूर की उम्र सिर्फ़ 21 साल है और इतनी कम उम्र में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. अब उनका नाम इस शो से जोड़ा जा रहा है, तो दर्शकों में काफी उत्सुकता है कि वे बिग बॉस के घर में किस तरह नज़र आयेंगी.
टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने बिग बॉस 9 में एंट्री ली थी. उस समय उन्होंने अपनी मासूमियत और शांत स्वभाव से सभी का ध्यान खींचा. खास बात यह है कि वह पूरे बिग बॉस के इतिहास में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. जब उन्होंने शो में कदम रखा, तब उनकी उम्र मात्र 17 साल थी.
सुम्बुल तौकीर भी उन कंटेस्टेंट्स में शामिल रही हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी. जब वह इस शो का हिस्सा बनीं, तब उनकी उम्र केवल 17 साल थी. उस वक्त इतनी छोटी उम्र में बिग बॉस जैसे बड़े और चुनौतीपूर्ण रियलिटी शो में शामिल होना उनके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं था.
अब्दु रोज़िक ने जब बिग बॉस में एंट्री ली थी, तब उनकी उम्र सिर्फ़ 19 साल थी. अपनी क्यूटनेस और चुलबुले स्वभाव से उन्होंने शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीत लिया.
टीवी शो अनुपमा में पाखी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं मुस्कान बामने ने भी बिग बॉस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. जब वह इस शो में आईं, उस समय उनकी उम्र मात्र 23 साल थी.
चाहत पांडे ने भी बिग बॉस में हिस्सा लेकर अपनी अलग पहचान बनाई थी. जब उन्होंने इस शो में एंट्री की थी, उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी. इस उम्र में बिग बॉस जैसे बड़े और हाई-प्रोफाइल रियलिटी शो का हिस्सा बनना उनके करियर के लिए एक अहम पड़ाव रहा.
उर्फी जावेद भी बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न का हिस्सा बनी थीं. उस समय उनकी उम्र 25 साल थी. उर्फी अपने बोल्ड फैशन सेंस और अनोखे अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, और शो में आने के बाद उन्होंने उसी स्टाइल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.