TMKOC की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का आलीशान अपार्टमेंट देख खुली रह जाएंगी आंखें, बेहद खूबसूरत है 'बबीता जी' का बेडरूम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पॉपुलर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता जितनी खूबसूरत खुद हैं, उतना ही सुंदर उनका घर भी है.
तारक मेहता एक्ट्रेस केघर का कोना-कोना सफेद रौशनी से नहाया हुआ लगता है. वह बताती हैं, कि उन्होंने अपने लिविंग रूम को व्हाइट और गोल्डन कलर के साथ सजाया हुआ है.
यहां तक कि उन्होंने गोल्डन डाइनिंग टेबल को ही अपने घर पर जगह दी है. ये डाइनिंग टेबल उन्होंने खुद स्टोन तलाश कर बनवाया है.
ये है मुनमुन दत्ता का छोटा और प्यारा सा किचिन. वह बताती हैं कि इस किचन में उन्होंने अपनी पसंद से ग्रे शेड दिलवाया है. उनकी वॉटर बॉटल तक ग्रे कलर की हैं. वहीं उन्होंने अपनी किचन में इनडोर प्लांट्स भी लगाए हैं.
ये है मुनमुन दत्ता की मॉम का कमरा. वह बताती हैं कि ये उनका गेस्ट रूम भी है. क्योंकि उनकी मॉम उनके साथ कभी कभी रहती हैं.
मुनमुन दत्ता बताती हैं कि उनके घर में कुल 4 सदस्य रहते हैं. वह अपनी मॉम और अपनी दो बिल्लियों के साथ इस घर में रहती हैं. ये है मुनमुन का खूबसूरत बेड रूम.