Aly Goni से लेकर Hina Khan तक, रमजान के पाक महीने में मक्का जाकर इन सितारों ने किया उमराह, देखें लिस्ट
हिना खान – बहू से बेब बनी टीवी एक्ट्रेस हिना खान रमजान शुरू होने से पहले ही अपनी फैमिली के साथ उमराह के लिए मक्का पहुंच गई थीं. इसकी कई तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, उमर मुकम्मल.. माशाअल्लाह...अल्लाह हमारे उमर और दुआ को स्वीकार करें.. हम सभी के लिए इसे आसान बनाने के लिए अल्लाह का शुक्रिया...
आसिम रियाज – ‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज भी अपने दोस्त और टीवी एक्टर अली गोनी के साथ उमराह के लिए कुछ दिनों पहले मक्का पहुंचे थे. दोनों ने अपनी ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
बता दें कि आसिम और अली पिछले दस साल से गहरे दोस्त हैं. जो अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
अली गोनी – टीवी एक्टर ने मक्का ट्रिप की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें वो आसिम के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए थे.
वहीं इससे पहले अली ने फ्लाइट में बैठे भी एक तस्वीर शेयर की थी. इसे शेयर करते हुए उन्होंने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी थी.