Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में भी हैं बबीता जी जैसी, जानें कैसे?
मुनमुन दत्ता ने कहा कि मुझे कई बार ये लगा है कि कुछ लोग ऐसा सिर्फ अटेंशन पाने के लिए करते हैं जो कि मैं किसी को भी देना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को बस अपनी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फॉलोअर लिस्ट में जगह नहीं दे सकती.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें ट्रोलिंग पसंद नहीं है और वो ट्रोल्स को ब्लॉक भी कर देती हैं या कमेंट सेक्शन को ही बंद कर देती हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी हरकरत करने वालों को मैं ब्लॉक कर देती हूं और कभी अच्छे से रिप्लाई भी कर दूती हूं.
शो में नजर आने वालीं बबीता जी रियल लाइफ में भी उनके कई दीवाने हैं. बबीता जी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो रियल लाइफ में भी थोड़ी बहुत बबीता जी जैसी हैं.
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर एक किरदार अपने आप में खास है और साथ ही हर घर में अलग फैन फॉलोइंग है. इसी शो के किरदारों में से एक 'बबिता जी' का किरदार भी सभी को पसंद आता है. आपको बता दें, इस किरदार को एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता निभा रही हैं.
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 'बबीता जी' और 'जेठालाल' की प्यारी नोक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा रोजाना सुर्खियों में बना रहता है.