Charu Asopa House Pics:पति का आलीशान घर छोड़कर बेटी के साथ इस 2BHK फ्लैट में रह रहीं चारु असोपा, देखिए घर की Inside तस्वीरें
चारु असोपा अब राजीव सेन का घर छोड़कर अलग रह रही हैं और अपने बेटी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं.
इन दिनों एक्ट्रेस मुंबई के एक पॉश एरिया में 2bhk फ्लैट में रह रही हैं. जिसकी झलक वो अक्सर फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं.
ये चारु असोपा के छोटे से घर एक खूबसूरत लिविंग रूम है. जहां एक्ट्रेस ने व्हाइट सोफे लगा रखे हैं.
घर में एक लिविंग रूम के अलावा दो बेडरूम भी हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने घर की किचन को करीने से सजाया है.
चारु की भगवान में गहरी आस्था है. यही वजह है कि एक्ट्रेस किचन के अंदर ही अपना मंदिर भी स्थापित किया है.
ये चारु के घर की बालकनी है. जिसमें काफी स्पेस है. एक्ट्रेस ने इसे ग्रास वाले कार्पेट से सजा रखा है.
चारु और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी. जिसके कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी. दोनों ने तलाक का फैसला लिया था लेकिन बेटी जियाना की खातिर उन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौका देने की भी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन सकी.