Kapil Sharma ने धूमधाम से मनाया बेटे त्रिशान का जन्मदिन, तस्वीरें शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. रियल लाइफ में उनके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले उनके दो नन्हे बच्चे हैं, जिनसे वह बहुत प्यार करते हैं.
अपने बच्चों का दिन स्पेशल बनाने के लिए कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ हर वह काम करते हैं, जो उनके बच्चों को खुश करता है.
1 फरवरी 2023 को कपिल और गिन्नी के बेटे त्रिशान का जन्मदिन था. कपल ने अपने बच्चे का जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
कपिल शर्मा ने बर्थडे सेलिब्रेशन से तस्वीरें शेयर कर की हैं, जिसमें वह छोटे लाडले के गाल पर किस करते हुए उसे प्यार करते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने एक तस्वीर अपने दोनों बच्चों की शेयर की है. इसके साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे त्रिशान. हमारी जिंदगी में खूबसूरत रंग भरने के लिए शुक्रिया. मुझे जिंदगी के दो बहुमूल्य गिफ्ट देने के लिए थैंक्यू माय लव गिन्नी.”
इसके अलावा कपिल शर्मा के बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की और तस्वीरें भी सामने आई हैं. कपिल की फैमिली फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उनके साथ जस्सी जसबीर भी दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीरों में गिन्नी जहां येलो कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, वहीं कपिल को मिंट ग्रीन कलर की स्वेटशर्ट और डेनिम में देखा जा सकता है. उनके दोनों बच्चे भी क्यूट लग रहे थे.