सुष्मिता सेन की एक्स भाभी की 10 तस्वीरें, एक्स हसबैंड संग वेकेशन कर रही हैं एंजॉय
चारु असोपा एक एक्ट्रेस और व्लॉगर हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा के रहती हैं.
चारू और राजीव सेन ने शादी की थी. मगर अब ये दोनों अलग हो चुके हैं. दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए, पर अब उनकी तस्वीरें देख कर लगता है कि वक्त के साथ उनका रिश्ता एक नई दिशा में बढ़ रहा है.
हाल ही में चारु ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की जंहा वो अपने एक्स हसबैंड राजीव सेन और अपनी बेटी के साथ वेकेशन कर रही हैं एंजॉय.
इस तस्वीर में राजीव चारु को गले लगाते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में चारु अपनी बेटी जियाना के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए चारु ने कैप्शन में लिखा 'बहुत दिनों बाद, हम ड्राइव पर निकले सिर्फ़ हम, सिर्फ़ परिवार. हवा, हँसी, गानों के बीच का सन्नाटा... सब कुछ बहुत ख़ास लगा. कभी-कभी सबसे खूबसूरत शामें इस बात पर नहीं होतीं कि आप कहाँ जाते हैं, बल्कि इस बात पर होती हैं कि आप किसके साथ जाते हैं. खूबसूरत लोगों के साथ बिताई एक खूबसूरत शाम.'
उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
जहां फैंस अलग अलग तरह के कमेंट्स करके उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
चारू ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव से शादी की थी. लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के बीच मनमुटाव इतना बढ़ा कि 2023 में उनका तलाक हो गया.