किसी ने 25 तो किसी ने 30, जब इन सितारों ने कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, शॉक्ड रह गए थे फैंस
लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान का आता है. जिया खान महज 25 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था. 3 जून 2013 को एक्ट्रेस को अपने अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. एक्ट्रेस की मां ने जिया की मौत का जिम्मेदार एक्टर सूरज पंचोली को बताया थी.
'बालिका वधू' की 'आनंदी' उर्फ प्रत्यूषा बनर्जी ने भी खुदखुशी की थी. 25 साल की उम्र में उन्होंने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. एक्ट्रेस की मौत की वजह उनके बॉयफ्रेंड राहुल को राहुल राज सिंह को बताया गया थी.
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस स्लिक स्मिता ने भी अपने घर के पंखें पर लटक कर अपनी जान दी थी.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत सबसे शॉकिंग थी. 34 साल की उम्र में एक्टर के आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर जान दी थी. सुशांत की मौत से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर थी.
'अलीबाबा' फेम तुनिशा शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में अपनी जान दे दी. एक्ट्रेस की मां ने शीजान खान को अपनी बेटी की मौत का कातिल बताया था. बता दें कि तुनिशा ने अपने को-स्टार और बॉयफ्रेंड के मेकअप रूम में ही आत्महत्या की थी.
'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने भी 30 साल की उम्र में अपनी जान ले ली थी.
कुशाल पंजाबी ने भी बेहद कम उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 37 की उम्र में एक्टर से सुसाइड कर लिया था.