Surbhi Chandna Wedding: मेहंदी सेरेमनी में सुरभि चंदना संग रोमांटिक हुए 'दूल्हे' राजा, कपल की इनसाइड फोटोज आई सामने
टीवी इंडस्ट्री की फेमस इश्कबाज एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं, जिसमें हाल ही में एक्ट्रेस की मेहंदी फंक्शन की झलक सामने आई है.
कपल की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिस पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक हर किसी का दिल जीत रहा है.
टीवी एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी चोमू पैलेस में हुई. इस पैलेस की डेकोरेशन की तस्वीरें भी फोटोज में देखने को मिली है. वहीं कपल के रोमांटिक अंदाज ने फैंस को खुश कर दिया है.
पिया के नाम की मेहंदी लगाने के बाद सुरभि ने दूल्हे राजा के साथ कई फोटोज क्लिक कराई. फोटोज में दोनों ही एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मेहंदी के फंक्शन में ज्वेलरी, सॉफ्ट कर्ल हेयर और ग्लॉसी मेकअप में सुरभि कमाल की लग रही थीं. साथ ही एक्ट्रेस ने मेहंदी लगे हाथों को भी खूब फ्लॉन्ट किया.
मेहंदी फंक्शन में सुरभि ने ग्रीन कलर का लहंगा चोली पहना हुआ है. इसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी झूमके पहने हुए हैं. बता दें कि 2 मार्च यानी आज 'नागिन' फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना करण शर्मा के साथ शादी करने वाली हैं.