'गदर 2' को प्रमोट करने 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे तारा सिंह-सकीना , पीच कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस
मंगलवार रात 'गदर 2' का प्रमोशन करने के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल द कपिल शर्मा शो के सेट पर स्पॉट किए गए.
इस दौरान तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने पैप्स के लिए जमकर पोज दिए.
सनी और अमीषा की जोड़ी को साथ देखक फैंस को गदर एक प्रेमकथा की तारा और सकीना की जोड़ी की याद ताजा हो गई है.
कपिल शर्मा के शो में गदर 2 को प्रमोट करन पहुंचे सनी देओल इस दौरान ब्लू कुर्ता-पायजामा और पगड़ी के साथ ‘तारा सिंह’ के लुक में जंच रहे थे.
इस दौरान सनी ने पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं. उनकी फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीह हैं.
वहीं तारा सिंह की सकीना यानी अमीषा पटेल हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पीच साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अमीषा ने भी इस दौरान पैप्स को जमकर एक से बढ़कर एक पोज दिए. फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो रहे हैं.
अमीषा ने अपने बालों को खुला रखा था और हैंगिंग झुमकों के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया था.
इस दौरान द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल भी डैशिंग लुक में नजर आए.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ब्लू डेनिम जींस के साथ व्हाइट टीशर्ट पेयर की थी और रेड कलर के कोट के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित सनी देओल और अमीषा पटेल की जबरदस्त केमिस्ट्री वाली फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी