सुमोना चक्रवर्ती का 10 साल में नहीं बदला लुक, फैंस कर रहे हैं दिल खोलकर तारीफ
टीवी की दुनिया में कपिल शर्मा की ऑन‑स्क्रीन पत्नी के रूप में फेमस सुमोना चक्रवर्ती ने साबित कर दिया कि समय के साथ भी उनका लुक उतना ही फ्रेश और ग्लैमरस है जितना 10 साल पहले था.
सुमोना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुराने और नए फोटो शेयर किए जिनमें उनका स्टाइल और खूबसूरती वैसी ही है.
फैंस ने तुरंत इन फोटो पर कॉमेंट्स किए और कहा कि सुमोना की खूबसूरती में कोई बदलाव नहीं आया. सुमोना ने इन तस्वीरों में खुद भी लिखा कि '10 साल में फर्क बहुत कम है,' और थ्रोबैक के साथ प्रेजेंट फोटो शेयर की.
सुमोना अभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने वर्कआउट वीडियोस, थ्रोबैक पिक्चर्स और जिंदगी के खास पलों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके फैंस अक्सर उनकी स्टाइल और फ्रेश लुक की तारीफ करते रहते हैं.
उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुमोना फिलहाल सिंगल हैं. कुछ समय पहले उनका नाम किसी बिजनेसमैन के साथ जुड़ा था, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं और शादी के बारे में अभी सोच नहीं रही हैं.
हाल ही में सुमोना ने अपना नया हाउस भी खरीदा है जो उनके फैंस के लिए खुशी की खबर है. उनके लुक में हुए कम बदलाव और हमेशा फ्रेश दिखने की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी सराहा जा रहा है.
सुमोना चक्रवर्ती ने यह साबित कर दिया कि स्टाइल, ग्रेस के साथ समय के साथ भी खूबसूरती बनी रहती है. उनके फैंस अब भी उन्हें कपिल शर्मा के शो की ऑन‑स्क्रीन पत्नी के रूप में याद करते हैं और उनके लुक की तारीफ करते नहीं थकते हैं.