'डायरेक्टर ने की किस करने की कोशिश',मालती चाहर ने इंडस्ट्री के काले राज से उठाया पर्दा
मालती चाहर ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो कास्टिंग काउच झेल चुकी हैं. उनके संग एक डायरेक्टर ने गंदी हरकत करने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि वो फिल्ममेकर काफी उम्रदराज था, फिर भी उसने किस करने की कोशिश की थी.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में मालती ने कहा कि इस हादसे से उन्हें इस बात का सबक मिला कि इंडस्ट्री में कोई भी अपना नहीं होता है. इस इंसीडेंट ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया था.
मालती ने आगे कहा कि कभी कभी ऐसा भी हुआ है, जब उन्होंने अपने पापा को बताया कि एक दो बार लोगों ने उन पर चांस मारने की कोशिश की. लेकिन, कोई उस लिमिट से आगे नहीं गया.
मालती कहती हैं कि लोग बहुत स्मार्ट हैं. वो आपका नेचर जान जाते हैं. एक दो लोगों ने बातें की, एक ने तो बदतमीजी भी की, लेकिन बाकी समझदार निकले, वो आपकी बॉडी लैंग्वेज समझ जाते हैं.
मालती ने कहा कि मैं जिस बैकग्राउंड से आती हूं, मेरे पारा एयरफोर्स में रहे हैं तो मेरी बातों में सब झलकता है.उन्होंने कहा कि एक पॉपुलर डायरेक्टर से वो काम के सिलसिले में अक्सर मिला करती थीं.
मालती ने बताया कि जब मीटिंग खत्म हुई तो उन्होंने उस शख्स को साइड हग किया, बदले में डायरेक्टर ने उन्हें लिप पर किस करने की कोशिश की. ये सब देख वो दंग रह गईं.
मालती ने बताया कि वो सन्न रह गई थीं. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हुआ. उन्होंने उस शख्स को वहीं चुप करा दिया और उससे दोबारा कभी भी नहीं मिलीं. वो बहुत ही उम्रदराज हैं, उन्हें मालती पिता समान मानती थीं.