सांवले रंग की वजह से झेले रिजेक्शन, फिर ऐसे बनीं 'इमली', 20 साल की उम्र में टीवी की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं Sumbul Touqeer
सुम्बुल ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. हालांकि, उन्होंने अपने डार्क स्किन टोन की वजह से काफी रिजेक्शन भी झेले.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुम्बुल ने कहा था, 'जब मैं मुंबई आई थी तो मेरा एक्ट्रेस बनने में कोई इंटरेस्ट नहीं था. मुझे डांसर बनना था, लेकिन मुझे अपना मन बदलना पड़ा. मेरे शुरुआती दिन बहुत मुश्किल थे.'
आगे सुम्बुल ने कहा, 'मैंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरुआत की. मैं जहां भी जाती ऑडिशन के लिए तो उन्हें केवल गोरी एक्ट्रेस चाहिए थीं. ये बहुत डिमांडिंग और इंसल्टिंग था. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं था. मेरे लिए कलर कहीं स्टैंड नहीं करता है. एक समय में मैं ये विश्वास करने लगी कि अगर आपका स्किन टोन डार्क है तो आप लीड एक्ट्रेस नहीं बन सकती. लेकिन ये स्टीरियोटाइप तब टूटा जब मुझे इमली मिला.'
सुम्बुल ने बताया, 'जब मुझे इमली मिला तो भी चीजें तुरंत नहीं बदली थीं. लोग कहते थे- 'अरे कैसी लड़की को कास्ट कर लिया है, काली है.' मुझे बहुत बुरा लगता था. मैं बहुत रोती थी. लेकिन टेलीकास्ट के बाद चीजें बदली. शो टीआरपी में भी टॉप पर रहा. लोग भूल गए कि मेरा रंग कैसा है और उन्होंने मेरे काम को नोटिस किया. जो लोग मुझे पसंद नहीं करते थे उन्होंने मेरी तारीफ की. '
बता दें कि सुम्बुल को शो इमली से घर-घर में पहचान मिली. इस शो में वो लीड एक्ट्रेस इमली के रोल में थीं.
इमली से पहले उन्होंने कई शोज में काम किया था. लेकिन फेम उन्हें इमली से ही मिला. इस शो के बाद वो बिग बॉस 16 में नजर आईं. बिग बॉस ने भी उनके करियर में अहम रोल निभाया.
इन दिनों वो शो काव्या- एक जज्बा एक जुनून में नजर आ रही हैं. इस शो में वो IAS काव्या बंसल के रोल में हैं.