Sumbul Touqeer Khan: 19 साल की सुंबुल ने मुंबई में खरीदा अपना आशियाना, खुशी में शामिल होने के लिए लगा सितारों का तांता
ABP Live | 03 Mar 2023 08:18 PM (IST)
1
सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में अपना घर खरीदा और इसकी शानदार पार्टी भी दी.
2
सुंबुल तौकीर खान की हाउस वॉर्मिंग पार्टी में बन्नी चाऊ की एक्ट्रेस उल्का गुप्ता भी पहुंची थीं.
3
'बिग बॉस' में रहते हुए निमृत कौर आहलूवालिया सुंबुल की बहुत अच्छी दोस्त बन गई थी और वो भी सुंबुल की पार्टी में शामिल हुईं.
4
इस पार्टी में 'बन्नी चाउ' के ही लीड एक्टर प्रविश्ट मिश्रा भी पहुंचे और उन्होंने सुंबुल के साथ तस्वीरेें क्लिक करवाईं.
5
सुंबुल तौकीर खान के 'बिग बॉस 16' के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक शिव ठाकरे ने भी पार्टी में शिरकत की.