Bigg Boss 16 में एंट्री करने वाली श्रीजिता डे हैं बेहद पढ़ी-लिखीं, इस TV सीरियल से किया था डेब्यू, अब सलमान के शो में मचाएंगी धमाल
BB16 Sreejita De: 1 अक्टूबर 2022 से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) शुरू होने वाला है. शो में श्रीजिता डे के आने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
‘बिग बॉस 16’ की कंफर्म कंटेस्टेंट से पर्दा आज प्रीमियर में उठ पाएगा. हालांकि, सुर्खियों में कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें से एक श्रीजिता डे भी हैं.
श्रीजिता डे को पॉपुलर टीवी सीरियल ‘उतरन’ (Uttaran) से फेम मिला है. वह इसमें लीड एक्ट्रेस थीं. उन्होंने मुक्ता का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी.
19 जुलाई 1989 को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जन्मीं श्रीजिता डे अपनी स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद रुइया कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की. हालांकि, उन्होंने मास मीडिया में करियर बनाने की बजाय इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला किया.
श्रीजिता डे को टीवी इंडस्ट्री में पहला ब्रेक साल 2001 में सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से मिला था. उनके गार्गी के रोल में उन्हें खूब प्यार मिला था. इसके बाद वह ‘करम अपना अपना’ में नजर आईं.
यही नहीं, टीवी सीरियल्स में छा जाने के बाद श्रीजिता डे को बॉलीवुड फिल्म ‘टशन’ (Tashan) में दिखाई दीं. हालांकि, फिल्मी दुनिया में कुछ खास न कमाल करने के बाद वह वापस ‘अनु की हो गई वाह भाई वाह’ सीरियल से टीवी में वापसी की.
कई सालों तक इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने के बाद साल 2012 में ‘उतरन’ में उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया गया, जो उनके लिए एक टर्निंग पॉइंट था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘पिया रंगरेज’, ‘नजर’, ‘कोई लौट के आया है’, ‘ये जादू है जिन का’ जैसे कई सीरियल्स में काम किया.
श्रीजिता डे जल्द ही अपने जर्मन मंगेतर माइकन बीपी (Michael BP) के साथ शादी करने वाली हैं. पिछले साल ही उन्होंने सगाई की थी और उम्मीद है कि, वे जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. साल 2020 में उनका शादी का प्लान था, लेकिन कोविड 19 की वजह से कैंसिल हो गया था.