Spy thrillers on OTT: इन फिल्मों में स्टंट और एक्शन ऐसा कि पलक नहीं झपका पाएंगे, ओटीटी पर अभी देख डालें ये थ्रिलर फिल्में
इस लिस्ट में पहला नाम आलिया भट्ट् की फिल्म 'राजी' का आता है. साल 2018 में आई इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले थे. मेघना गुलजार की फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म में एक्टर के काम का जमकर तारीफ हुई थी.
साल 2012 में आई 'एजेंट विनोद' भी एक स्पाई थ्रिलर फिल्म थी. इसमें सैफ अली खान और करीना कपूर खान नजर आए थे. श्रीराम राघवन की इस स्पाई थ्रिलर को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'मदरास कैफे' हिंदी सिनेमा की एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय होने पर गर्व महसूस करवाती है. शुजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फैंटम में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिली थी. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अक्षय कुमार की 'हॉलीवुड' को भी खूब सराहा गया था. साल 2014 में आई इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा हैं. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में जोया और टाइगर की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
जॉन अब्राहम की फिल्म 'रोमियो अकबर वाल्टर' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
तब्बू की फिल्म 'खूफिया' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.
साल 2021 में आई 'बेल बॉटम' को भी खूब सराहा गया था. इसमें अक्षय कुमार जासूस के किरदार में दिखेंगें.