In Pics: मृणाल ठाकुर ने कूल लुक में दिखाया जलवा, तस्वीरें देख घायल हुए फैंस
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों शिकागो (Chicago) में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं, जहां से वह लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिकागो से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कूल लुक में नजर आ रही हैं.
ब्लैक जींस के साथ मृणाल ठाकुर ने क्रॉप टॉप पहना है. जैकेट को हाथ में लेकर पोज देते हुए वह काफी कूल लग रही थीं. फैंस को उनकी तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं.
इससे पहले, मृणाल ठाकुर ने ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें शेयर की थीं. ब्लू और पिंक कलर के फ्लोरल सूट में मृणाल की खूबसूरती देखने लायक थी.
मृणाल ठाकुर ने अपने लुक को स्ट्रेट हेयर के साथ कंप्लीट किया था. फैंस उनकी तस्वीरों के दीवाने हो गए थे.
मृणाल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती.. ये खामोशियां’ से हुई थी. हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी ‘कुमकुम भाग्य’ से मिली.
टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद मृणाल ठाकुर ने ‘लव सोनिया’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. वह ‘सुपर 30’, ‘बाटला हाउस’ और ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
इन दिनों मृणाल ठाकुर साउथ फिल्म ‘सीता रामम’ (Sita Ramam) के लिए सुर्खियों में हैं. इसमें वह दुलकर सलमान के साथ नजर आ रही हैं.