बच्चों के सामने बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुई थीं टीवी की ये हसीनाएं, लिस्ट में शामिल श्वेता तिवारी का भी नाम
श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर बहू में से एक हैं. टीवी पर उनकी इमेज काफी संस्कारी बहू के रूप में है. उन्हें लोग आज भी उनके किरदार प्रेरणा के नाम से जानते हैं.
लेकिन एक बार श्वेता ने अपने बेटे रेयांश के साथ पूल की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में एक्ट्रेस बिकिनी पहने नजर आई थीं. इसके बाद श्वेता को यूजर्स ने काफी ट्रोल किया था.
उर्वशी ढोलकिया सबसे यंग मां की लिस्ट में शामिल हैं. इस वक्त एक्ट्रेस से 21 साल के दो जुड़वा बेटे हैं.
एक बार उर्वशी ने अपने बेटों के सामने वेकेशन पर मोनोकिनी पहन ली थी, जिसकी तस्वीर आने के बाद उन्हें भी काफी ट्रोल किया गया था.
छवी मित्तल भी कई बार ऐसी वजहों से ट्रोल हो चुकी हैं. एक्ट्रेस को अपने 4 साल के बेटे के सामने बिकिनी पहनने की वजह से आलोचना झेनली पड़ी थी. उन्हें यूजर्स ने खूब खरी खोटी सुनाई थी.
टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख को भी अपनी बेटी के सामने बिकिनी पहनने पर ट्रोल किया जा चुका है.
श्वेता सेलवे को उनके कपड़ों की च्वाइस को लेकर अक्सर यूजर्स की तरफ से खरी-खोटी सुनने को मिलती है.