प्यार के मामले में Unlucky रहीं टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेसेस, बदनसीबी ऐसी कि दूसरी शादी भी रही नाकाम
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक्ट्रेस ने पहली शादी राजा चोधरी से की, जो कि कुछ सालों बाद टूट गई. इस शादी से उन्हें एक बेटी पलक तिवारी भी है.
वहीं साल 2013 में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड अभिनव कोहली संग शादी रचाई. उनकी ये दूसरी शादी भी नाकाम रही. अभिनव और श्वेता का एक बेटा भी है.
चाहत खन्ना की पर्सनल लाइफ काफी ट्रैजिक रही है. एक्ट्रेस की पहली शादी 20 साल की उम्र में टूट गई थी. वहीं जब उन्होंने दूसरी बार प्यार में किस्मत आजामाया, तो एक बार फिर उन्हें हार ही हासिल हुई. बता दें कि उनकी दूसरी शादी फरहान मिर्जा से हुई थी.
प्रिया बठीजा ने भी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ सहा है. साल 2009 में उनकी पहली शादी जतिन शाह के साथ हुई थी और साल 2011 में दोनों ने तलाक भी ले लिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने कंवलजीत सलूजा संग सात फेरे लिए. लेकिन 2017 दोनों ने शादी तोड़ दी.
स्नेहा वाघ ने भी दो बार शादी रचाई, लेकिन उनकी दोनों शादी नाकाम रही. स्नेहा ने पहली शादी साल 2007 में अविश्कार डरवेकर से की थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2015 में अनुराग सोलंकी संग सात फेरे लिए, पर एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया.
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी रहती हैं. बता दें कि सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग चारू की दूसरी शादी थी.
इससे पहले उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी की थी, जो नाकाम रही. राजीव के साथ भी उनका रिश्ता खत्म हो चुका. वहीं अब चारु अपनी बेटी जियाना के साथ सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं.