TV Actresses Divorce: तलाक का करियर पर नहीं पड़ने दिया असर, डिवोर्स के बाद भी लोगों को किया खूब एंटरटेन
रश्मि देसाई ने एक्टर नंदीश संधू संग शादी रचाई थी. ये शादी दो साल ही चली और दोनों का तलाक हो गया. रश्मि ने तलाक को अपने करियर पर हावी नहीं होने दिया. उन्होंने डिवोर्स के बाद भी लगातार काम करना जारी रखा और लोगों को खूब एंटरटेन किया.
श्वेता तिवारी ने दो बार बिखरी शादी का दर्द झेला. दोनों ही बार तलाक के बाद उन्होंने बेहतरीन तरीके से परिवार को, खुद को और अपने करियर को भी संभाला.
जेनिफर विंगेट ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों का डिवोर्स हो गया. तलाक के बाद जेनिफर ने अपनी शानदार अाकारी से लोगों को खूब एंटरटेन किया.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलतीज कौर ने शालीन भनोट से शादी रचाई थी. शादी के पांच साल बाद दोनों का तलाक हो गया. डिवोर्स के बाद भी दलजीत टूटी नहीं और लगातार काम करती रहीं.
टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने मात्र 19 साल की उम्र में अविष्कार दार्वेकर से ब्याह रचाया था. कुछ समय बाद स्नेहा का उनके पति से तलाक हो गया. तलाक का असर स्नेहा ने अपने करियर पर नहीं पड़ने दिया.