Shrenu Parekh Reception: वेडिंग रिसेप्शन में श्रेनु पारिख ने ब्लैक वैलवेट लहंगे में पति अक्षय संग की ट्वीनिंग, एक दूसरे पर प्यार लुटाता दिखा न्यूली वेड कपल, देखें तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख अब लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे संग शादी कर चुकी हैं. अब इस कपल ने शादी के बाद दोस्तों को वेडिंग रिसेप्शन पार्टी दी है.
वेडिंग रिसेप्शन में श्रेनु पारिख ने ब्लैक वैलवेट लहंगे में पति अक्षय संग की ट्वीनिंग की हुई है. कपल को देखकर हर कोई अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा है.
कपल के वेडिंग रिसेप्शन में कई टीवी सितारों ने शिरकत की. हर किसी ने इस कपल पर प्यार लुटाते हुए तस्वीरें शेयर की हुई है. दोनों ही मैचिंग आउटफिट में बेहद कमाल लग रहे हैं.
वेडिंग रिसेप्शन में श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे ने अपने परिवार के साथ कई फोटोज शेयर की हुई है. फैंस इन तस्वीरों पर बेहद प्यार लुटा रहे हैं.
श्रेनु ने मेकअप और खुले बालों के साथ अपने रिसेप्शन लुक में चार चांद लगा दिए. एक्ट्रेस को सिन्दूर और लाल चूड़ा दिखाते हुए देखा जा सकता है.
श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया. साथ ही रिसेप्शन में कपल काफी अच्छा लग रहा था. इन तस्वीरों में ये न्यूली वेड्स कपल एक-दूसरे में खोया हुआ नजर आया है.
बता दें कि श्रेनु पारिख ने अपनी शादी में सुर्ख लाल और ऑरेंज कॉम्बिनेशन का हैवी वर्क वाला लहंगा कैरी किया था. वहीं अक्षय ने अपनी दुल्हन के साथ मैचिंग करते हुए रेड शेरवानी पहनी थी.