ऑन-स्क्रीन बहन के सीने पर हाथ रखने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं Shraddha Arya, एक्ट्रेस ने कहा- मेरी मर्यादा पर सवाल...
टीवी एक्ट्रेसेस श्रद्धा आर्या और अंजुम फकीह ने एक-दूसरे के साथ ‘कुंडली भाग्य’ में बहनों का किरदार निभाया है.
ऑन-स्क्रीन बहन होने के अलावा श्रद्धा और अंजुम एक-दूसरे की क्लोज फ्रेंड भी हैं. उन्हें अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते देखा जाता है.
सोशल मीडिया पर भी दोनों साथ में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालांकि, एक तस्वीर ने पूरे सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है.
दरअसल, हाल ही में अंजुल फकीह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रद्धा आर्या के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक फोटो ने बवाल खड़ा कर दिया है.
तस्वीरों में प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या को व्हाइट स्ट्रैपलेस गाउन में देखा जा सकता है, जबकि क्रॉप टॉप के साथ डेनिम जैकेट और ब्लैक जींस में अंजुम स्टाइलिश लग रही हैं.
शेयर की गई एक तस्वीर में श्रद्धा आर्या को अंजुम फकीह के ब्रेस्ट पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है, जिसकी वजह से खूब बवाल मचा है.
इन फोटोज के साथ अंजुम ने कैप्शन में लिखा, “अब तक किसी की हिम्मत नहीं थी. कोई इतना हाई तक नहीं गया. अब तक किसी ने बार नहीं उठाया. यह दुस्साहस किसी में नहीं है. यह कुछ के लिए गलत हो सकता है. कुछ मेरी मर्यादा पर सवाल उठा सकते हैं, लेकिन मैं बस ये जानती हूं कि मेरे ब्रेस्ट पर तुम्हारा अधिकार है (सॉरी ये मेरी सबसे बुरी कविता है पर मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.)”
इस तस्वीर की वजह से कोई उन्हें ‘लेस्बियन’ तो कोई उन्हें बेशर्म तक कह रहा है. सोशल मीडिया पर दोनों को खूब ट्रोल किया जा रहा है.