रेखा के अलावा ये हसीनाएं भी बिन ब्याहे लगाती हैं सिंदूर, कोई बिछिया और कोई पहनती है मंगलसूत्र
कोरियोग्राफर गीता कपूर की शादी नहीं हुई है. लेकिन, उन्हें कई बार सिंदूर लगाए हुए देखा गया है. गीता का कहना है कि जबसे वो शिव भक्त बनी हैं हर सोमवार को पूजा के बाद सिंदूर लगाती हैं.
रेखा अक्सर सिंदूर लगाया करती हैं. जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि सिंदूर उन पर बहुत जंचता है.
जसलीन मथारू को भी कई बार सिंदूर लगाए देखा जा चुका है. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टाइमपास के लिए वो ये लुक क्रिएट करती हैं.
पवित्रा पुनिया को कई बार सिंदूर लगाए देखा गया है. एक्ट्रेस ने कहा था कि जब वो व्रत करती हैं तो सिंदूर लगाती हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अभी भी कुंवारी हैं. लेकिन, कई बार उन्हें सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने स्पॉट किया गया है.
काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी की शादी नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर बिछिया पहने फोटो शेयर करती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें बिछिया पहनना अच्छा लगता है.
लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन, उन्हें कई बार सिंदूर लगाते देखा गया था. वो सिंदूर अपने संगीत के नाम लगाती थीं.