इस शानदार घर में पति शोएब इब्राहिम के साथ रहती हैं दीपिका कक्कड़, घर की एक-एक चीज संजोई है अपने हाथों से
दीपिका कक्कड़ के घर में एक बेहद ही खूबसूरत लिविंग रूम है जोकि वाइट थीम के साथ नजर आता है. बता दें कि इसमें सफेद कलर के सोफे भी हैं. इतना ही नहीं कई बार एक्ट्रेस को यहां पर ब्रेकफास्ट करते हुए भी देखा जाता है.
दीपिका कक्कड़ के घर की अगर किचन के बारे में बात करें तो यहां पर भी उन्होंने काफी बेहद ही खूबसूरती से अपनी किचन को सजाया हुआ है और उन्होंने कुछ वक्त पहले ही रिनोवेट भी करवाया है. बता दें कि किचन में कई सारे ब्लॉक बने हुए हैं और ब्लैक एंड वाइट थीम के साथ यह नजर आता है.
दीपिका कक्कड़ के घर में ज्यादातर वाइट थीम ही देखा गया है और आपको बता दें कि यह डाइनिंग रूम का एरिया है जहां पर बड़ी सी एक दीवार पर मिरर नजर आता है और उसी के आगे सफेद कलर की कुर्सियां और टेबल भी नजर आता है.
दीपिका कक्कड़ के अगर बेडरूम की बात करें तो आपको बता दें कि शोएब इब्राहिम और एक्ट्रेस उसी रुम में रहते हैं. साथ ही साथ इस कमरे में उन्होंने लाल रंग का वॉलपेपर भी लगाया हुआ है जिस पर गोल्डन कलर का बेहद खूबसूरत डिजाइन भी बना हुआ है.
हर कोई जानता है कि रमजान का महीना चल रहा है और दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर नमाज पढ़ने के लिए भी एक अलग कमरा बनाया गया है जहां पर हर चीज की व्यवस्था की गई है.
वहीं अगर हम दीपिका और शोएब के घर की बालकनी की बात करें तो वहां का नजारा भी बेहद ही खूबसूरत है. इतना ही नहीं उनकी बालकनी में बैठने के लिए एक जबरदस्त और बेहद ही खूबसूरत झूला लगा हुआ है जहां से बैठकर एक काफी प्यारा नजारा देखा जा सकता है.