शिवांगी जोशी के घर बजने वाली हैं शहनाईयां, बहन ने सगाई की तारीख भी बता दी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा यानी शिवांगी जोशी अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी एक नए जश्न का हिस्सा बनने जा रही हैं. उनके घर में बहन की सगाई और शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, जिससे पूरे फैमिली में सेलिब्रेशन का माहौल है.
शिवांगी जोशी की बहन शीतल जोशी की सगाई की रस्म 5 जून को होने जा रही है. शीतल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस गुड न्यूज को साझा किया और अपने फैंस से यह खास तारीख याद रखने को कहा है.
शीतल जोशी ने एक खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की. वीडियो में लिखा है – अब इंतजार खत्म हुआ, शीतल और अपूर्व सगाई करने जा रहे हैं.
शिवांगी जोशी ने बहन की पोस्ट पर इमोशनल और प्यारा कमेंट करके अपनी खुशी जताई. दोनों बहनों की जबरदस्त बॉन्डिंग एक बार फिर फैंस के दिल को छू गई.
शीतल एक यूट्यूबर हैं और व्लॉग्स के जरिए अपनी जिंदगी के खास पल फैंस के साथ शेयर करती हैं. शादी की तैयारी के ये खास पल भी ऑडियन्स को उनके व्लॉग्स में देखने को मिल सकते हैं.
जैसे ही शीतल ने सगाई की खबर शेयर की, फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाइयों से सोशल मीडिया भर दिया. लोग उन्हें नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
शिवांगी और शीतल की मस्तीभरी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पहले से वायरल होती रही हैं. अब शादी के माहौल में दोनों की जोड़ी और भी ज्यादा लाइमलाइट में है.