हिना खान से पति रॉकी जायसवाल कितने हैं बड़े? जान लीजिए दोनों उम्र में फर्क
हिना खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी से शादी की है. रॉकी हर मुश्किल समय में हिना के साथ खड़े रहे हैं.
हिना ने जब ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी थी. उसके बाद बताया था कि वो हर सेशन में उनके साथ हुआ करते थे. हर दुख-सुख में दोनों साथ रहे हैं.
हिना और रॉकी ने अब कोर्ट मैरिज कर ली है. उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दोनों ही बहुत सिंपल लुक में प्यारे लग रहे हैं.
हर कोई हिना और रॉकी की उम्र जानना चाहता है. आपको बता दें रॉकी हिना से उम्र में बड़े हैं.
हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को हुआ है. इस हिसाब ने उनकी उम्र अभी 37 साल है. वहीं रॉकी हिना से उम्र में कुछ महीने बड़े हैं.
रॉकी का जन्म 14 फरवरी 1987 को हुआ है. दोनों का जन्म एक ही साल में हुआ है वो हिना से आठ महीने बड़े हैं. हिना वैलेंटाइन डे और रॉकी का बर्थडे एक साथ ही मनाती हैं.
हिना खान और रॉकी जायसवाल कई सालों से साथ में हैं. उनकी मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर ही हुई थी.