Khatron Ke Khiladi 13: 'पापा खाने के लिए देते थे 5 रुपये,' स्ट्रगल के दिनों को याद कर छलका शिव ठाकरे का दर्द
ABP Live | 07 May 2023 09:00 PM (IST)
1
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के रनर अप रहे शिव ठाकरे जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नजर आएंगे.
2
इस बीच शिव ठाकरे ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं.
3
ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिव ठाकरे ने बताया है कि उनका बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा है.
4
शिव ठाकरे के मुताबिक - 'मेरे पापा की पान की दुकान हुआ करती थी, जिस पर काम करना मुझे अच्छा लगता था.'
5
image 6
6
'पापा दाल पकवान खाने के लिए 5 रुपये दिया करते था. लेकिन मुझे 20 रुपये की जरूरत होती, क्योंकि फैमिली की आर्थिक हालात कुछ खास नहीं थीं.'
7
'लेकिन 15 रुयये कमाने के लिए मैंने काफी मेहनत की, क्योंकि जो चीज आसानी से मिल जाती है, मुझे उसमें मजा नहीं आता है.'
8
'मैंने आज जो भी हासिल किया है वो अपनी कड़ी मेहनत के जरिए किया है, जिसकी वजह अब मुझे मजा आता है.'