दलजीत कौर की जिंदगी में आई 'सौतन'! डेढ़ महीने पहले ही निखिल पटेल से की थी दूसरी शादी
दलजीत कौर छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया. उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी दिलचस्प रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में परेशानियां आती रहीं.
दलजीत कौर ने इसी साल 18 मार्च को निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. अब एक्ट्रेस ने अपनी सौतन के बारे में खुलासा किया है.
सौतन का नाम पढ़कर अगर आप हैरान और परेशान हैं तो घबराइए नहीं. दलजीत की सौतन निखिल पटेल का फोन है, जिनसे वह हमेशा चिपके रहते हैं.
हाल ही में, दलजीत कौर पति के साथ रेस्तरां में खाना खाने गईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति हमेशा फोन पर चिपके रहते हैं. उन्होंने निखिल के फोन को अपनी सौतन भी कहा था.
दलजीत कौर अपने दूसरे पति निखिल पटेल के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
दलजीत अपने पति निखिल पटेल और दोनों बच्चों के साथ केन्या में रह रही हैं. यूके के रहने वाले निखिल इन दिनों केन्या में काम कर रहे हैं.
निखिल से पहले दलजीत ने शालीन भनोट से शादी की थी, जिनसे वह 2015 में अलग हो चुकी थीं.