Sherlyn chopra ने मस्ती में खेली होली, ढोल पर बैठ कर किया धमाकेदार डांस
'दिल बोले हड़िप्पा' एक्ट्रेस शर्लीन चोपड़ा बेहद बोल्ड हैं. ऐसे में होली भी उन्होंने बड़े अलग और बोल्ड अंदाज में खेली. शर्लीन होली खेलने व्हाइट कलर के लहंगे में आईं
शर्लीन चोपड़ा की बोल्डनेस उनके सोशल मीडिया पोस्ट में साफ झलकती है. ऐसे में होली के खास मौके पर भी वे बिंदास अंदाज में नाचती नजर आईं.
शर्लीन के साथ उनके कई साथी भी दिखाई दिए. खास बात ये कि शर्लीन होली खेलते वक्त ढोली के ढोल पर जा बैठीं और जम कर थिरकती दिखीं
शर्लीन का ये अंदाज बड़ा निराला लग रहा है. ढोल पर बैठ कर डांस करके हुए एक्ट्रेस काफी अच्छी लग रही हैं.
इंडस्ट्री के तमाम सितारे ऐसे ही होली के मौके पर नाजते गाते दिखाई दे रहे हैं.
शर्लीन चोपड़ा ने अपनी स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किए और फैंस को दिखाया कि उन्होंने कितनी अलग किस्म की होली मनाई.
यहां देखिए शर्लीन का मस्ती भरा अंदाज, जहां वे खुल कर एंजॉय करती दिख रही हैं.