गुलाबी साड़ी पहन टीवी एक्ट्रेस Surbhi Chandna ने बिखेरा अपने हु्स्न का जलवा, दिल थाम के देखें ये PHOTOS
टीवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) हाल में अपने नये लुक को लेकर चर्चा में हैं. सुरभि नागिन शो के बाद से छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज जमकर वायरल होती हैं. हाल में सुरभि ने गुलाबी साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें उनकी खूबसूरती देख फैंस घायल हो गये.
नागिन एक्ट्रेस सुरभि इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उन्होंने प्रिटेंड साड़ी में कमाल के पोज दिये.
सुरभि कभी बाल लहराती तो कभी मस्ती भरे पोज दे रही हैं, उन्होंने न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
साड़ी का पल्लू लहराते हुए सुरभि इस फोटो में बिल्कुल बॉलीवुड हीरोइन जैसी लग रही हैं, फैंस उनके इस अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे.
हमेशा वेस्टर्न आउट फिट में नजर आने वाली सुरभि का ये देसी लुक फैंस को काफी पसंद आया. साथ ही उनका एटिट्यूड इसमें चार चांद लगा रहा है.
सुरभि जल्दी ही अपने टीवी शो ‘शेरदिल शेरगिल’ (Sherdil Shergill), को लेकर टीवी पर वापसी करने वाली हैं.
छोटे पर्दे पर हमेशा मजबूत लड़की के करिदार निभाने वाली सुरभि रियल लाइफ में काफी फैशनेबल और स्टाइलिश हैं.
नागिन 5 शो में लीड रोल निभा रहीं सुरभि चंदना पूरे एक साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. उनका हाल में एक गाना 'प्यार हो गया' भी रिलीज हुआ है.