Anupama और Anuj की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, एक बार फिर कपल गोल सेट करते आए नजर
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. हालांकि इसके बावजूद भी अनुज और अनुपमा का रोमांस कम नहीं हो रहा है.
रुपाली गांगुली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रुपाली और गौरव एक दूसरे संग रोमांटिक पोज दे रहे हैं.
रुपाली गांगुली ने ये तस्वीर #MaAn Day पर शेयर की. गौरव और रुपाली हर सोमवार को अनुपमा के सेट से तस्वीर शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते हैं.
अनुपमा और अनुज की एक झलक देखने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. वहीं अनुपमा और अनुज अपनी केमिस्ट्री से सोशल मीडिया पर आग लगाते नजर आते हैं.
अनुपमा में जबसे गौरव खन्ना की एंट्री हुई है, शो में एक नया ट्रैक आ गया. इतना ही नहीं बल्कि शो की टीआरपी में भी काफी बढ़ोतरी हुई.
अब तो शो में अनुज और अनुपमा की शादी भी हो चुकी है. फैंस इनको पति-पत्नी के रूप में देखना खूब पसंद कर रहे हैं.
शो में इन दिनों जो ट्रैक चल रहा है उसमें अनुज और अनुपमा ने एक बेटी को भी अडॉप्ट कर लिया है, जिसे लेकर शाह परिवार और कपाड़िय़ा परिवार दोनों अनुज और अनुपमा के खिलाफ नजर आ रहे हैं.
वहीं इन दिनों शो में किंजल की प्रेग्नेंसी का ट्रैक भी दिखाया जा रहा है. किंजल को भी अब ये चिंता सताने लगी है कि क्या अनुपमा उसके बच्चे की देखभाल करेगी.
वहीं दूसरी तरफ अनुज के भाभी और भाई उसका बिजनेस हथियाने के पीछे पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.