Shahid Kapoor के साथ फुल ऑन मस्ती के मूड में दिखीं Shehnaaz Gill, शेयर की मजेदार तस्वीरें
शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ में अपने देसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने देसी लुक से ही पूरे देश को दीवाना बना दिया था.
हाल ही में, शहनाज गिल ने अपना देसी चैट शो भी लॉन्च किया, जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आते हैं. इस शो का नाम है ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’.
शहनाज गिल के चैट शो में अभी तक कई सितारे आ चुके हैं. अब शो में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर पहुंचे, जो अपनी फिल्म ‘फर्जी’ का प्रमोशन करते दिखाई देंगे.
जब भी कोई सेलिब्रिटी शहनाज गिल के चैट शो में आते हैं, वह उनके साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करती हैं. शाहिद के आने पर भी उन्होंने ऐसा ही किया.
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहिद कपूर के साथ कुछ तस्वीरे शेयर की हैं, जिसमें दोनों बहुत मस्ती मजाक करते दिखाई दे रहे हैं.
इस दौरान शहनाज गिल और शाहिद कपूर दोनों ही मैचिंग कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें देख फैंस को यकीन हो रहा है कि ये एपिसोड मजेदार होने वाला है.
शाहिद कपूर से पहले शहनाज गिल के चैट शो में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आई थीं. दोनों को शो में डांस करते हुए भी देखा गया था.