वेकेशन के लिए फुकेट पहुंचीं Shehnaaz Gill, बीच पर ऐसे मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस
ABP Live | 14 May 2023 08:07 PM (IST)
1
शहनाज गिल सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं. ऐसे में इस बार किसी का भाई किसी की जान एक्ट्रेस ने अपनी फुकेट वेकेशन से तस्वीरें शेयर कीं.
2
फैंस भी एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख उन्हें एडमायर कर रहे हैं.
3
शहनाज कुछ इस तरह फुकेट के बीच में झूला झूलते एंजॉय करती नजर आईं. शहनाज ने इन तस्वीरों को बड़ा प्यारा कैप्शन दिया.
4
शहनाज गिल ने लिखा- जब भी मैं नेचर के बीच होती हूं तो अपने आप में मैं बेस्ट लगती हूं.
5
बता दें, शहनाज गिल के फैंस उनकी फुकेट वेकेशन पिक्चर्स देख कर उनसे काफी इंस्पायर हो रहे हैं.
6
शहनाज के फैंस उन्हें कमेंट बॉक्स में कहते नजर आए कि उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. ऐसे में उन्होंने अपने लिए ये लाइफ खुद बनाई है. एक यूजर ने लिखा कि वे ऐसी लाइफ डिजर्व करती हैं. तो किसी ने कहा- ये प्राउड फीलिंग है आप ऐसे ही हार्ड वर्क करते रहें.